गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 80 अंक कमजोर, निफ्टी 10350 के स्तर पर


मुंबई,ए‎शियाई बाजारों में कमजोरी के चलते सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू बाजारों की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 10350 के करीब आ गया है, जबकि सेंसेक्स में 80 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 33600 के पास नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है।
बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 25,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 79 अंक की गिरावट के साथ 33,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक गिरकर 10,359 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, सन फार्मा, एचपीसीएल, एसबीआई, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स और बीएचईएल 1.25-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।
ओएनजीसी, यूपीएल, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ल्यूपिन 1.1-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, हैवेल्स इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक 3-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, टाटा केमिकल्स, ब्लू डार्ट, आदित्य बिड़ला फैशन और क्रिसिल 2.3-1.2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओरिएंटल कार्बन, अलंकित, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स, एमटी एजुकेयर और एचईजी 5.1-3.5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शैली इंजीनियरिंग, क्यूपिड, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, आईओएल केमिकल्स और भारत बिजली 8.6-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *