अनुराग ठाकुर ने साधा लोढ़ा समिति पर निशाना, एक राज्य एक वोट का सिद्धांत गलत

नई दिल्ली,महिला अंडर-19 मैच में नगालैंड के लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोढ़ा समिति के सभी सुधार उचित नहीं हैं। बीसीसीआई के अंडर-19 महिला एकदिवसीय सुपर लीग मैच में नगालैंड की टीम केरल के खिलाफ सिर्फ दो ही रन बना सकी, जिसमें उसकी नौ बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहीं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई में एक राज्य एक वोट की सिफारिश की थी, जिसके कारण 41 बार के रणजी चैंपियन मुंबई ने वोटिंग अधिकार गंवा दिया, जबकि सभी पूर्वोत्तर राज्यों को वोटिंग अधिकार मिला। ठाकुर ने सुझाव दिया कि वोटिंग अधिकार की जगह इन राज्यों में बुनियादी ढांचे और खेल के विकास की जरूरत है। सुधारवादी कदमों के कारण बोर्ड का अध्यक्ष पद गंवाने वाले ठाकुर ने ट्वीट किया, क्रिकेट के ढांचागत विकास के बिना प्रत्येक राज्य को पूर्ण वोटिंग का अधिकार देने से खेल को नुकसान होगा। पूर्वोत्तर में क्रिकेट को इस तरह के शर्मसार तरीके की नहीं, बल्कि निखारने की जरूरत है। एक समय भारतीय क्रिकेट में सत्ता का केंद्र रहे मुंबई ने प्रशासकों की समिति द्वारा तैयार नये बीसीसीआई संविधान के तहत अपना स्थायी वोटिंग अधिकार गंवा दिया है। मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम सहित सभी पूर्वोत्तर राज्यों को पूर्ण सदस्यता और वोटिंग अधिकार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *