25 किमी दूर से हो रहा बालक छात्रावास का संचालन! छात्र खुद बनाते है नाश्ता और खाना ?

आठनेर,आठनेर तहसील के छात्रावासों के बुरे हाल है।शिकायतो के अम्बार के बाद भी कावला छात्रावास अधीक्षक पर ट्रायवल विभाग मेहरबान रहकर निकम्मेपन की हद को पार कर चुका है।बच्चो की शिकायतो से परेशान पालकों ने कलेक्टर को पोस्ट आफिस में रजिस्टर्ड शीकायत देकर बताया की कावला के छात्रावास का अधीक्षक सुधीर धुर्वे आठनेर में रहकर 25 की मी दूर छात्रावास का संचालन आठ वर्षों से कर रहा ऐसे में यंहा पढऩे वाले छात्र स्वयं ही सप्ताह में दो दिन सनीवार और रविवार नाश्ता और भोजन बना रहे है।प्रशासकीय व्यवस्था ठप्प है।ट्रायवल विभाग इस व्यवस्था को और लचर बना रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर अधीक्षक और चपरासी के खिलाफ क्षेत्र के बीसन वाड़ीवा, रामकिशोर इवने,रमेश ,धरमु, मंगीलाल, रामसिंग,पोलसा,शंकरलाल,सहित पचास लोगो ने ज्ञापन को पोस्ट आफिस के माध्यम से सौप कर कावला अधीक्षक को दंडित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *