भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017: दिनेशलाल यादव को मिला बेस्‍ट एक्‍टर और आम्रपाली दुबे को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड

मुंबई, भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017’ का आयोजन अथवा कॉलेज, मलाड वेस्‍ट मुंबई में किया गया। इस दौरान फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ को बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड मिला, जबकि दिनेशलाल यादव को बेस्‍ट एक्‍टर और आम्रपाली दुबे को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस चुना गया। वहीं बेस्‍ट पीआरओ संजय भूषण पटियाला को चुना गया। इससे पहले भोजपुरी अवार्ड समारोह 2017 में दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष सह सांसद व सिंगर- एक्‍टर मनोज तिवारी, मेगा स्‍टार रवि किशन, जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, संभावना सेठ, रानी चटर्जी, अवधेश मिश्रा, सीमा सिंह, मनोज टाइगर समेत भोजपुरी इंडस्‍ट्री के तमाम कलाकारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। साथ ही इन कलाकारों ने स्‍टेज पर अपने ठुमको से सबों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की शुरूआज सन 1962 में हुई थी, जब कई फिल्‍मों को बहुत सराहना मिली थी। उसके बाद भी भोजपुरी सिनेमा ने कई रंग देखे। मगर साल 2005 भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए एक ऐसा लैंड मार्क बन गया, जहां विनोद गुप्‍ता ने फिल्‍मकारों को सम्‍मानित करने ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ की शुरूआत की। तब भारतीय सिनेमा के इतिहास में बड़े आइकन दिलीप कुमार ने इस समारोह के उद्घाटन की दीप जलाई थी, जो आज तक बिना किसी रूकावट के सफलतापूर्वक आयोजित होता आ रहा है। तब भोजपुरी सिनेमा महाकुंभ ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के लोकप्रिय सुपर स्‍टार गोविंदा रह चुके हैं।
– भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2017 अवार्ड
बेस्‍ट फिल्‍म- होगी प्‍यार की जीत (राहुल कपूर), बेस्‍ट डायरेक्‍टर- इश्‍तियाख शेख’बंटी’ (होगी प्‍यार की जीत), बेस्‍ट एक्‍टर मेल- दिनेशलाल यादव (राम लखन), बेस्‍ट एक्‍टर फीमेल- आम्रपाली दुबे (राम लखन), फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू-
राम लखन (प्रवेशलाल यादव), बेस्‍ट निगेटिव रोल- अवधेश मिश्रा (ज्‍वाला), बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर मेल- ब्रिजेश त्रिपाठी (होगी प्‍यार की जीत), बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर फीमेल- शुभी शर्मा (दुल्‍हन चाही पाकिस्‍तान से), पॉपुलर एक्‍टर- मेल पवन सिंह, पॉपुलर एक्‍टर फीमेल- रानी चटर्जीबेस्‍ट कॉमेडी- महेश अचार्या (खिलाड़ी), बेस्‍ट डेब्‍यू मेल- निसार खान (शिव रक्षक), बेस्‍ट डेब्‍यू फीमेल- अंतरा बनर्जी (बम बम बोल रहा है काशी), बेस्‍ट आईटम- सीमा सिंह (बम बम बोल रहा है काशी), बेस्‍ट कोरियोग्राफी- फिल्‍म- आशिक आवारा, गाना- झुमका झुलेनिया – कानू मुखर्जी, बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- राजकुमार आर पांडेय – दुल्‍हन चाही पाकिस्‍तान से, बेस्‍ट सिंगर मेल- खेसारीलाल यादव – जब दिल में (खिलाड़ी), बेस्‍ट सिंगर फीमेल- कल्‍पना- पतिव्रता (आशिक आवारा), बेस्‍ट लिरिक्‍स- पतिव्रता- आशिक आवारा (प्‍यारेलाल यादव), बेस्‍ट डायलॉग- लालजी यादव – दुल्‍हन चाही पाकिस्‍तान से, बेस्‍ट स्‍क्रीन प्‍ले- ज्‍वाला – जगदीश, सुरेंद्र, बेस्‍ट स्‍टोरी- बम बम बोल रहा है काशी- संतोष मिश्रा, बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी- इच्‍छाधारी-आर.आर.प्रिंस, बेस्‍ट एडिटिंग- खिलाड़ी- प्रीतम नाइक, बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍टर- ज्‍वाला- हीरालाल यादव, बेस्‍ट ऑडियोग्राफी- होगी प्‍यार की जीत-राजेंद्र प्रसाद.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *