पहलवान सुशील भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे

उज्जैन, पहलवान सुशील कुमार ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है। इस दौरान उनके साथ कई प्रशंसक और खेल प्रेमी भी थे। इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने आया हूं जिससे आगे भी प्रतियोगिताओं में भी देश का नाम ऊंचा कर सकूं। सुशील को विरोधी के नहीं उतरने से स्वर्ण मिला है। पहले भी उन्हें कई बार वॉकओवर मिले हैं। इस दौरान उनके साथ हरफूल पहलवान एवं जॉर्जिया के उनके कोच थे।
सुशील ने कहा कि किसी भी चैंपियनशिप में वह शेड्यूल और गुरु के निर्देश पर शामिल होते हैं। फिर चाहे वो छोटी हो, बड़ी हो, नेशनल हो या इंटरनेशनल चैंपियनशिप ही क्यों न हो. नई पीढ़ी के पहलवानों को सुशील कुमार ने संदेश दिया है कि ईमानदारी और निष्ठा से मेहनत करें। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *