अलवर में गौरक्षकों ने दोहराया पहलु खान हत्याकांड,युवक की हत्या

अलवर,राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को पहलू खान हत्याकांड की तरह ही एक और मामला सामने आया है। मामले में जिले से पिकअप वाहन में गाय लेकर भरतपुर के घाटमिका गांव जा रहे दो मुस्लिम गोपालकों से देर रात मारपीट कर उन पर गोलियां भी चला दी। इस घटना में एक युवक उमर खान की मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि ताहिर का हरियाणा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक उमर के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सलाय की मर्चुरी में रखवाया गया है। मामले की सूचना के बाद बड़ी संख्या में में समाज के लोग अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने सबकी पहचान की। समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के साथ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने गाय लेकर जा रहे युवकों से मारपीट की। इसके बाद गोली मारकर हत्या की गई और शव का अंग-भंग किया गया है। समाज के लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले की रिपोर्ट गोविंदगढ़ थाने में दर्ज की गई है। गौरतलब है कि अलवर जिले के बहरोड़ में 3 अप्रैल को गौरक्षकों द्वारा पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसमें सीबीसीआईडी ने जांच के बाद सभी को क्लीन चिट दे दी थी। मृतक पहलू खान के पर्चा बयान के आधार पर बहरोड़ पुलिस द्वारा हिंदू संगठनों से संबंध रखने वाले 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने नामजद सभी 6 आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था। बात दे कि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इस दौरान इसतरह की गौरक्षा के नाम पर मुसलमान युवकों की हत्या वसुधंरा सरकार के लिए संकट पैदा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *