राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दो दिनी राजधानी प्रवास पर आएंगे

भोपाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 नवम्बर को दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे भोपाल विमानतल पर आयेंगे। वे दोपहर 2.15 बजे विमानतल से रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। अपरान्ह 3.40 बजे तक सदगुरु कबीर प्रगटोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे 3.40 बजे लाल परेड मैदान से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.55 बजे जीटीबी कॉम्पलेक्स पहुंचकर रानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। कोविंद सायं 4.05 बजे जीटीबी कॉम्पलेक्स से रवाना होकर 4.10 बजे राजभवन पहुँचेंगे। राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल ओ.पी. कोहली रात्रि 8 बजे रात्रि-भोज देंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे। राष्ट्रपति 11 नवम्बर की सुबह 8.05 बजे राजभवन से प्रस्थान कर 8.20 बजे विमानतल पहुंचेंगे। वे सुबह 8.30 बजे वायुयान से रायपुर के लिए रवाना होकर सुबह 9.35 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रामनाथ कोविंद सुबह 9.45 बजे रायपुर से रवाना होकर पूर्वान्ह 10.45 बजे अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के हैलीपेड पहुंचेंगे, जहां से वे नर्मदा मंदिर जायेंगे। राष्ट्रपति नर्मदा मंदिर में दर्शन के बाद पूर्वान्ह 11.55 बजे इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय पहुचेेंंगे तथा द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राष्ट्रपति 11 नवंबर की दोपहर 2.15 बजे अमरकंटक के विश्वविद्यालय हैलीपेड पहुंचकर दोपहर 3.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वे नई दिल्ली रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *