शेर-ए-इन्दौर का खिताब धर्मवीर गुर्जर पहलवान को,’दंगल’ में कई नामी पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

इन्दौर,हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के मकसद ईदगाह मैदान, सदर बाजार इंदौर पर शेरे इंदौर काँटा दंगल आयोजित किया गया। जिसमें कुश्ती के शौकीनों को रोचक दंगल देखने की दावत मिली। पहलवानों के दांव-पेंच और सद्भावनापूर्ण माहौल में हुई कुश्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजक अरबाज मंसूरी पहलवान, शकील पहलवान और संयोजक हाजी अमान मेमन ने बताया कि युवा पीढ़ी को कुश्ती के प्रति आकर्षित करने और कुश्ती जैसे देसी खेल को बढ़ावा देने के मकसद सेअखिल भरतीय स्तर के दंगल का आयोजन रखा गया। जिसमें दिल्ली, झांसी, पूना, बुरहानपुर, उज्जैन, कोल्हापुर, उज्जैन, देवास, महू सहित इंदौर के पहलवानों के बीच दिलचस्प मुकाबले हुए। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह ठाकुर, अमान मेमन, पार्षद गोपाल मालू, खुरासान पठान, गम्मू कुरैशी पहलवान, योगेंद्र महंत, गजेंद्र वर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, अतुल तिवारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य शख्सियत ने प्रमुख रूप से शिरकत की। अतिथियों का स्वागत संयोजक हाजी अमान मेमन ने किया। विजेता पहलवानों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रमुख मुकाबले में धर्मवीर गुर्जर पहलवान (बुंदेलखंड, झांसी) ने महाराष्ट्र के अनिल ब्रम्हणे पहलवान (गोकुल उस्ताद तालीम, पुणे) को लोट मारकर चित किया अैर शहर-ए-इन्दौर का खिताब जीता। शैतानसिंह पहलवान (बुंदेलखंड केसरी, झांसी) और चंद्रावतीगंज के अंशु पटेल की कश्मकश भरी कुश्ती बराबरी पर रही। मध्यप्रदेश कुश्ती सम्राट विजयकुमार भाटिया पहलवान की जोड़ वाला पहलवान नहीं आने पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। रोमांचक कुश्ती देवास के सम्मू पहलवान ने पन्ना के इब्राहिम पहलवान को साफ चित कर खलबली मचा दी। गौरव यादव पहलवान (उज्जैन संभाग केसरी) और आकाश चैहान पहलवान (सार्वजनिक व्यायामशाला, इंदौर) के बीच दिलचस्प मुकाबले हुए।इसके अलावा और भी कुश्ती हुई।हैदरी अखाड़ा के नाजिम पहलवान और महू के सलमान पहलवान के बीच कुश्ती बराबरी पर रही।सदर बाजार क्षेत्र में पहली बार इतने भव्य कुश्ती दंगल को लेकर कुश्ती प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह था। कार्यक्रम की उद्घोषणा आरिफ राईन पहलवान कर रहे थे। अंत में आभार अरबाज पहलवान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *