सोना रहा सपाट, चांदी ने लगाई 700 रुपये की छलांग

नई दिल्ली,परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी के साथ साथ स्थानीय स्तर पर सुस्त जेवराती मांग से घरेलू सराफा बाजार में जहां सोने की कीमतों हल्की तेजी देखने को मिली वहीं औद्योगिक मांग आने से चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला। गुरुवार राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना महज पांच रुपये की बढ़त के साथ 30,280 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। जबकि चांदी 700 रुपये की छलांग लगाकर 40,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 1.25 डॉलर मजबूत होकर 1,276.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,281.43 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंचा था। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.80 डॉलर फिसलकर 1,276.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी0.03 डॉलर टूटकर 172०8 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से सोने को बल मिला है। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *