बावरिया ने राजगढ़, विदिशा और भोपाल के पदाधिकारियों से की चर्चा, अनुशासन और जबावदेही की दी नसीहत

भोपाल,कांग्रेस महासचिव (प्रदेश प्रभारी) दीपक बावरिया ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राजगढ़, विदिशा और भोपाल जिले के पदाधिकारियों की बैठकें की फिर सभी से वन-टू-वन चर्चा की। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवद्वय (प्रभारी मप्र) संजय कपूर एवं जुबेर खान भी पूरे समय उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित संबंधित जिले के सभी जिला/ शहर कांग्रेस अध्यक्ष, सांसद/ पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष, वर्ष 2014 लोकसभा एवं वर्ष 2008-2013 के विधानसभा प्रत्याशी, मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत/ जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को श्री बावरिया ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे अनुशासन और जबावदेही के साथ काम करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार की वायदा खिलाफी, भ्रष्टाचार, स्थानीय मुद्दों के साथ दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, और किसानों के साथ अपनायी जा रहे दोहरे चरित्र को लेकर ‘किसान स्वाभिमान यात्रा’ निकालें, सभी वरिष्ठ, युवा नेता, महिलाओं को अनिवार्यतः शामिल करें। कार्यक्रमों में सभी वर्गों के कांग्रेसजनों को आमंत्रित करें। अपने क्षेत्रों का पूरी जिम्मेदारी के साथ दौरा करें, अपने किसी साथी की आलोचना न करें, पार्टी व्यक्तिगत तौर पर नहीं चलती। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि श्री बावरिया दूसरे दिन 23 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे सीहोर, अपरान्ह 3 बजे रायसेन तथा सायं 6.30 बजे भोपाल जिला और तीसरे दिन 24 अकटूबर को सुबह 10.30 बजे से होशंगाबाद तथा अपरान्ह 03 बजे से हरदा जिले के संबंधित प्रतिनिधियों की बैठकें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *