तीन करोड़ 72 लाख के डोडा चूरा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

भोपाल,मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही के अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन करोड़ 72 लाख का डोडा चूरा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी मंदसौर का कुख्यात बदमाश है। जिसने राजधानी को ठिकाना बना रखा था। भोपाल एसपी नार्थ हेमंत चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि दो दिन पूर्व पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परेदाखेड़ा पर जैन गोडाउन को रईस निवासी मंदसौर द्वारा मुर्गी दाना बनाने के नाम से मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी के लिए किराये पर ले रखा है इसके साथ इसका फरार भाई अब्दुल उर्फ राज व उसका पिता बाबू मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल है। इनके द्वारा आने जाने के लिए फार्च्यूनर कार क्रमांक एमपी13-जेएच-5555 का उपयोग किया जाता है, यह फार्च्यूनर कार क्रमांक एमपी-13जेएच 5555 से रईस खां व बाबू खां के आने की सूचना पर टीम द्वारा गोडाउन पर छापा मारा तो गोडाउन में भारी मात्रा में डोडा चूरा का भंडार पाया गया, मौके पर आरोपी बाबू खां, रईस खा एवं शान्तिलाल बंजारा निवासी मंदसौर मिले जिनके कब्जे से गोडाउन में रखा कुल 593 नग बोडियों में करीब 176 क्विंटल डोडा चूरा मादक पदार्थ पाउडर कीमती 3 करोड़ 72 लाख रूपये एवं फार्च्यूनर कार कीमती 20 लाख रूपये एवं नकदी 25000 रूपये जप्त किये गये है। आरोपी मंदसौर, नीमच व इनसे लगे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी करते है। अफसरों ने बताया कि फरार आरोपी अब्दुल उर्फ वसीम उर्फ राजा कुरैशी मंदसौर जिले का वर्ष 2014 में हुए निम्बाखेड़ा दोहरे हत्याकाण्ड में फरार होकर वर्तमान में भोपाल में रहकर फरारी काट रहा था एवं मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहा था, जिसपर पूर्व से तीस हजार रूपये का इनाम घोषित है। फरार आरोपी एवं फार्च्यूनर कार मालिक रमेश विश्वकर्मा एवं इनकी गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *