बिहार में अब उम्र के साथ बढ़ेगी पेंशन

पटना,बिहार में अब उम्र के साथ पेंशन भी बढ़ेगी। नीतीश सरकार ने बुधवार को वेतन और पेंशन पा रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशनभोगियों को महंगाई भाता जहां चार से पांच प्रतिशत कर दिया। वही जितना ज्यादा उम्र होगी पेंशन में उतनी बढ़ोतरी भी होगी।
इसके तहत अब अगर पेंशनभोक्ता की उम्र अगर 80 से 85 के बीच हैं तब मूल पेंशन का 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसके ऊपर अगर आप 85 से 90 के बीच हैं तब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी उसके ऊपर 95 की उम्र तक 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर किया गया हैं। और 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए आपकी उम्र 95 से 100 के बीच होनी चाहिए। और अगर उम्र 100 या उससे अधिक हैं तब मूल पेंशन में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस नए पेंशन नीति का लाभ लाखो पेंशनधारियो को मिलेगा।
कैबिनेट ने हर घर बिजली देने के लिये करीब 1900 करोड़ की भी स्वीकृति दी हैं। इस साल के अंत तक सभी बसाबट तक नीतीश कुमार ने घोषण की हैं। लेकिन अब घर के अंदर मीटर नहीं लगाया जायेगा बल्कि ये घर के बहार डोर बेल लोकेशन पर होगा राज्य सरकार मीटर की राशि किस्तों में उपभोक्ता से वसूल करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *