महिला के पैर कुतरने का मामला,चूहा आईसीयू में पिंजरे में कैद हुआ और भाग गया

छिंदवाड़ा,जिला अस्पताल के आईसीसीयू वार्ड में भर्ती महिला के पैरों को चूहे द्वारा कुतरे जाने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। सोमवार को इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू वार्ड में चूहों को पकड़ने के लिए पिंजरा रख वाया है। देर शाम उसमें एक चूहा तो कैद हुआ लेकिन वह भी पिंजरे से भाग निकला। इसके बाद वार्ड वाय काफी देर तक चूहे की तलाश करते रहे लेकिन चूहा नही मिला। सूचना पर पहुंचे आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने वार्ड वाय को चूहे पकड़ने के लिए और बेहतर तरीके अपनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पिछले दिन ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया था। जिसमें कुंडीपुरा थाना अंतर्गत खापाभाट निवासी एक बुजुर्ग महिला शांतिराज पति एमबी शाहराज के पैर को चूहों ने कुतर दिया था। चूहों के कुतरने से उनके दोनों पैरों में गंभीर घाव बन गए हैं। यहां भर्ती बुजुर्ग महिला शांतिराज पहले से ही शुगर की मरीज होने से घाव में सुधार की गति भी धीमी बनी हुई है। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर परिजन चिंतित थे। बुजुर्ग महिला को 7 अक्टूबर को बीपी और ब्लड शुगर की बीमारी के कारण आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। चूहों के कुतरने के बाद परिजन ने वार्ड में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर आक्रोश जताया था। हालांकि वार्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तत्काल घायल मरीज के पैर की ड्रेसिंग तथा एंटिबायटिक दवा दे दी थी। रविवार को एडीएम श्री श्रीवास्तव के पहुंचने के बाद परिजनों ने जहां राहत की सांस ली थी दूसरे दिन सोमवार को अस्पताल प्रबंधन ने चूहों को पकड़ने के लिए वार्ड में 2 पिंजरे रखवाए है। फिर भी चूहा पिंजरे में कैद में कैद होने के वजाए भाग निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *