अंबेडकर और मायावती की मू‎र्तियां बनाने वाला मूर्तिकार,सरयू तट पर बनाएगा 108 फीट ऊँची राम की प्र‎तिमा

फैजाबाद, बासाहेब भीमराव अंबेडकर और बीएसपी प्रमुख मायावती की प्र‎तिमा बनाने वाले मूर्तिकार से अब यूपी सरकार ने राम की मूर्ति बनाने के लिए मुलाकात की। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बनने वाली भगवान राम की भव्य मूर्ति का जिम्मा इसी मूर्तिकार के पास होगा। मूर्तिकार अमरनाथ प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की इस महत्तवपूर्ण योजना का वह हिस्सा बने। प्रजापति ने बताया कि वह एक प्रफेशनल मूर्तिकार है और वह इस महत्तवपूर्ण प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं। गौरतलब है कि यूपी सरकार अयोध्या में सरयू तट पर भगवान राम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने जा रही है। एनजीटी की अनुमति मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा।
पर्यटन विभाग ने राज्यपाल को दिए प्रस्तुतिकरण में इसकी जानकारी दी है। अंबेडकर की विचारधाराओं को बढ़ावा देने वाली अंबेडकर महासभा ने प्रजापति से से अंबेडकर और मायावती की मूर्ति बनाई थी। उसने हाल में ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंबेडकर की मूर्तियां भी उपहार में दी हैं। उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव के दौरान बीएसपी के नेताओं ने उससे संपर्क किया था। वे चाहते थे कि यूपी के हर जिले में बने बीएसपी के पार्टी कार्यालय में मायावती की मूर्ति लगे। 40 साल के इस मूर्तिकार से अखिलेश यादव की पूर्व सरकार ने राम मनोहर लोहिया की मूर्ति भी बनवाई थी। यह मूर्ति लोहिया की याद में अंबेडकरनगर में लगाई गई है जहां लोहिया का बचपन बीता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *