दिग्विजय की नर्मदायात्रा गुरुवार को होशंगाबाद पहुंचेगी,पचौरी ने पिटाई मामले की जमकर की निंदा

होशंगाबाद,जिले में इन दिनों राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ नर्मदायात्रा पर निकले हुए है। जिस को लेकर कांग्रेसियों में जमकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। होशंगाबाद मुख्यालय पर दिग्विजय सिंह की पद यात्रा गुरूवार को पहुंचेगी। ऐसा कांग्रेस के जवाबदारों का कहना है। दूसरी तरफ पिछले दिनों पुलिस लाइन में एनएसयूआई छात्र नेता अंकित दुबे की पिटाई में मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को जहां एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, भिलाई महापौर, देवेंद्र यादव घायल छात्र नेता अंकित से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहीं अस्पताल प्रबंधन पर घायल छात्र नेता को डिस्चार्ज करने को लेकर भारी राजनीतिक दबाव की बात सुर्खियों में है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी जिला अस्पताल अंकित से मिलने पहुंचे थे। स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के समक्ष सुरेश पचौरी ने पुलिस पिटाई मामले की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि पिटाई मामले में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग प्रदेश सरकार से कांग्रेस ने की है। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह की नर्मदायात्रा को नमन करते हुए जमकर प्रशंसा की। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नर्मदा सेवायात्रा के नाम पर करोड़ो रूपए बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वृक्षारोपण के नाम पर किये गए खिलवाड़ पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद जिला सूखे की चपेट में है। अन्नदाता की फसलें बर्बाद हो गई है। जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाये। सरकार तवा बांध को कारण बताकर जिले को सूखा ग्रस्त घोषित नहीं कर रही है। जिले में किसानों की हालत अत्यंत खराब है। मंडियों में किसानों को बिचौलियों के माध्यम से फसलें बेचना पड़ रही है। किसानों को भुगतान भी समय पर नहीं मिल रहा है। श्री पचौरी ने सीएम की किसानों को दी गई सौगात भावांतर योजना पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग के अधिकार के लिये शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करना छात्र संगठनों का अधिकार है। इस दौरान छात्र संगठन के लोगों पर लाठी चार्ज करना निंदनीय है। इस दौरान श्री पचौरी के साथ पूर्व विधायक विजय दुबे काकूभाई, अर्जुन पलिया, रमेश बामने, महेश पांडे, पंकज राठौर, अजय सैनी, रोहन जैन, शेष मेहरा, शरद बामने, महिमा सिंह, भूपेश थापक, विक्की मौर्य, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *