महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों में चला मुख्यमंत्री फडणवीस का जादू, 50% सीटों पर दर्ज की जीत

मुंबई, महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 50 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने 2,974 सीटों में से 1,457 सीटों पर जीत हासिल की है। 3,885 ग्राम पंचायत के लिए पहले चरण में 7 अक्टूबर को मतदान हुए थे। सोमवार को 2,974 पंचायतो के नतीजों की घोषणा की गई थी। ग्राम पंचायत चुनावों में दूसरी पार्टियां बीजेपी से काफी पीछे हैं। इन चुनावों में कांग्रेस के हाथों 301, शिवसेना 222 और एनसीपी 194 सीटें लगी हैं और बाकी अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पहले चरण के चुनाव राज्य के मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के प्रांत में हुए थे। अब दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3,692 ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 16 अक्टूबर को इसका परिणाम जारी होगा। इस जीत पर फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास एजंडे में जनता को आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा है कि विदर्भ और मराठवाड़ा में भले ही कांग्रेस और शिवसेना ने बाजी मारी हो लेकिन हमने पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। इस जीत पर फडणवीस ने जनता को शुक्रिया कहा है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुनाव का पहला चरण बीते शनिवार को पूरा हुआ जिसमें करीब 79 प्रतशित मतदान हुआ। पहली बार सरपंच पद के लिए सीधे मतदान हुआ है। एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के मुताबिक विदर्भ और मराठवाड़ा में पार्टी ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है. फडणवीस सरकार की 29,000 ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण करना और लोन माफी जैसे एलान से बीजेपी को फायदा हुआ.
– प्रधानमंत्री ने जनता का शुक्रिया किया, सीएम को दी बधाई
इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया करता हूं. ये शानदार जीत दिखाती है कि ग्रामीण इलाकों में किसान, युवा, गरीब बीजेपी के विकास के एजेंडे की ओर बढ़ रहे हैं. मैं बीजेपी महाराष्ट्र, देवेंद्र फडणवीस और रावसाहेब दानवे पाटिल का शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई देता हूं.” इसके जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, आपके कुशल नेतृत्व पर लोगों के विश्वास की जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *