कुख्यात शराब व गांजा तस्कर अविनाश आष्टीकर सहित छग व उड़िसा के एक दर्जन तस्कर पुलिस के हत्थे चढे

दुर्ग, जिला क्राईम ब्रांच पुलिस ने कुख्यात शराब एवं गांजा तस्कर अविनाश आष्टीकर समेत छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के अलग-अलग गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरोह के अधिकांश सदस्य उड़ीसा के बलांगीर जिले के नक्सल प्रभावित जंगली क्षेत्रों से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाते थे और दुर्ग-भिलाई एवं सरहदी जिलो में इन मादक पदार्थो को खपाते थे। गिरोह के सदस्यों से तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी, स्वीप्ट, मारुति व इनोवा कार समेत 117 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में शेखर गुर्दे कोसानगर सुपेला, धीरज रामटेके कैम्प-2 शारदापारा छावनी, जितेन्द्र प्रधान सुपरा जिला बलांगीर उड़ीसा, पिंटू छुरा चवराभाठा जिला बलांगीर उड़ीसा, अंशुमन गुरु तोरभा जिला सोनपुर उड़ीसा, आलोक साहू तोरभा जिला सोनपुर उड़ीसा, नंदू छुरा चवराभाठा जिला बंलागीर उड़ीसा, महेन्द्र शाही बापूनगर खुर्सीपार, अविनाश आष्टीकर एमडीडी 102, कबीरनगर रायपुर, स्वदेश कौशिक एलआईजी 192 हाऊसिंग बोर्ड उमदा, रवि मेश्राम उड़िया मोहल्ला कोसानगर सुपेला, राजेन्द्र नेताम मुक्तिधाम के पास कुरुद जामुल निवासी के नाम शामिल है। आरोपियों की संपत्ति की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मादक पदार्थो की तस्करी से संपत्ति अर्जित किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा उनकी संपत्ति राजसात करने की भी तैयारी है। मामला का खुलासा करते हुए एडीशनल एसपी क्राइम दौलतराम पोर्ते ने बताया कि दुर्ग भिलाई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन एवं विय करने वालें पर लगातार विशेष टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिले भर में सरहर्दी जिलों के आवागमन के सभी मार्गो पर चेकिंग पाइंट लगाकर सभी वाहनो की संधन चेकिंग तथा मादक पदार्थ के वेताओं पर सतत निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान शहर के सुपेला, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्रों एवं चौकी जेवरा सिरसा के ग्राम सिरसा में मुखबीर की सूचना पर मादक पदार्थ के वेताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं के विरूद्व कार्यवाही की गई। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कोसानगर निवासी शेखर गुर्दे अपने साथी धीरज रामटेके के साथ मिलकर उड़ीसा से स्वीफ्ट कार ओ. आर. 03 डी 9105 में गांजा भरकर कोसा नगर की ओर आ रहा है। सूचना पर कोसानाला टोल प्लाजा के पास उक्त कार को रोककर चेक किया गया। जिसमें उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ चालक जितेन्द्र प्रधान निवासी बंलागीर उड़ीसा का मिला। गाड़ी की तलाशी लेने पर कार के अंदर शेखर गुर्दे , धीरज रामटेके के कब्जे 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया जाकर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई।
इसी म में थाना खुर्सीपार क्षेत्र में मुखबीर के जरिये महेन्द्र शाही निवासी बापू नगर खुर्सीपार के द्वारा उड़ीसा के चार अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सिल्वर कलर की इनोवा कार ं. ओ.आर. 03 जे 0002 में गांजा भरकर विय एवं वितरण हेतु खुर्सीपार लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर डबरा पारा से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली रोड़ पर घेराबंदी कर उक्त इनोवा कार को रोका गया। जिसमें खुर्सीपार निवासी महेन्द्र शाही के साथ उड़ीसा निवासी चालक आलोक साहू सहित पिन्टू छुरा, अंशुमान गुरू, मन्टू छुरा बैठे मिले। गाड़ी को चेक करने पर सबसे पीछे की शीट का फोल्ड़कर करीब 60 किलोग्राम गांजा सहित उक्त इनोवा कार को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में स्वदेश कुमार कौशिक निवासी हाउसिंग बोर्ड़ उमदा के द्वारा कुख्यात गांजा तस्कर अविनाश आष्टीकर तथा अपने साथी रवि मेश्राम के साथ मिलकर होण्डा सिटी कार. सीजी 04 एच डी 3311 में गांजा भरकर विय एवं वितरण हेतु हाउसिंग बोर्ड़ कालोनी उमदा लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर घेराबंदी कर उमदा रोड़ पर उक्त कार को रोका गया। जिसमें स्वदेश कुमार कौशिक व उसका दोस्त रवि मेश्राम के साथ अविनाश आष्टीकर बैठे मिले। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में करीब 27 किलोग्राम गांजा भरा मिला। गांजा सहित उक्त होण्डा सिटी कार को मेके पर जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई।
इसी म में चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुई की जेवरा सिरसा निवासी राजेन्द्र नेताम मारूति 800 कार. सीजी 07 जेड़ जी 5531 में गांजा भरकर विय हेतु ग्राम सिरसा लेकर आ रहा है कि सूचना पर कोहका रोड़ पर घेराबंदी कर उक्त कार को रोककर चेक किया गया। जिसमें चालक राजेन्द्र नेताम मिला। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में करीब 10 किलोग्राम गांजा भरा मिला। जिससें उक्त गांजा एवं कार को राजेन्द्र नेताम के कब्जे से जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपी अविनाश आष्टीकर पूर्व मे शराब तस्करी का आद्तन अपराधी रहा है। वह परिवार सहित दुर्ग कसारीड़ीह में निवास करता था किंतु विगत 10 वर्षो से अपनी पत्नि एवं बच्चों के साथ कबीर नगर रायपुर में जाकर स्वयं का मकान खरीद कर रहने लगा तथा गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया है। आरोपियो की संपति की जांच की जा रही है। यदि आरोपियो द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी से चल-अचल संपति अर्जित करने की जानकारी प्राप्त होती है तो पृथ्क से न्यायालय मे प्रतिवेदन प्रेषित कर उक्त संपंति को राजसात करने हेतु आवेदन की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *