पतंजलि का पीथमपुर प्लांट मार्च से शुरू होगा,कम्पनी इस वित्त वर्ष करेगी 5,000 करोड़ निवेश

इंदौर,चालू वित्त वर्ष के दौरान पतंजलि आयुर्वेद ‎की देशभर में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने यह जानकारी दी। बालकृष्ण ने कहा ‎कि हम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में कारखाना लगाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी का धार जिले के पीतमपुरा औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण कारखाना मार्च तक काम करने लगेगा। माना जा रहा है ‎कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई मार्च 2018 तक उत्पादन शुरू कर देगी। इसमें 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इस संयंत्र में बिस्कुट, सूजी, नूडल्स और आटा का उत्पादन होगा। इसमें रोजाना 1,000 टन गेहूं का प्रसंस्करण किया जाएगा। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पतंजलि को राज्य में 25 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर पर 40 एकड़ जमीन आवंटित की है। उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण की संभावनाएं भी तलाश रही है। बालकृष्ण ने कहा ‎कि यदि राज्य सरकार हमें जमीन देती है तो हम यहां गौशाला भी बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *