पति की लम्बी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत

भोपाल, करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति के लम्बी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती है । इस त्यौहार को मुख्य रूप से भारत के उत्तरी भाग में मनाया जाता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं बिना भोजन किए भगवान से पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं सूरज निकलने से पहले उठकर सरगी खाती हैं। इसके बाद पूरे दिन बिना पानी पीए पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं। शाम के समय महिलाएं रंगीन चमकदार कपड़े पहनकर हाथों में मेहंदी लगाकर चांद निकलने का इंतजार करती है। रात 9 बजे तक चांद नजर नहीं आ रहा था तो महिलाओं के चहरे लटके हुए थे ।लेकिन जब कुछ देर बाद चांद नजर आया तो महिलाओं के चहरे में मुस्कान आ गई ।
कई जगह बादल छाएँ रहे तो कही होती रही बारिश
आज प्रदेश में बादल छाएं हुए थे तो कही हल्की हल्की वर्षा हो रही थी । इस त्योहार में महिलाएं दिन में भगवान शिव, गणेश, कार्तिकेय और देवी पार्वती की पूजा करती है। पूजा करने के बाद महिलाएं अपनी सास को करवे में दाल-चावल भेंट करती है। गर्भवती महिला के लिए के यह उपवास रखना आसान नहीं होता है। इससे बच्चे की हेल्थ पर असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *