कांग्रेस के पांच मौजूदा विधायकों का टिकट कटना तय

अहमदाबाद, गुजरात कांग्रेस अपने सभी 43 विधायकों को रिपीट नहीं करने का फैसला किया है| 43 में से केवल 38 विधायकों को कांग्रेस टिकट देगी, अन्य पांच विधायकों का टिकट कटना तय है|गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीते दिन दिल्ली में स्क्रीन कमेटी की बैठक हुई थी| जिसमें गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की गई| माना जा रहा है इस बैठक में 95 उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं और आगामी 10-15 दिनों के भीतर इनके नामों का ऐलान कर दिया जाएगा| बैठक में कांग्रेस के मौजूदा सभी 43 विधायकों को टिकट नहीं देने का फैसला किया गया है| कांग्रेस ने जो सूची तैयार की है, उसमें 38 वर्तमान विधायकों को टिकट मिलना तय है| जबकि 5 विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा| 5 विधायकों के टिकट कटने के अलग अलग कारण हैं| इनमें कई विधायक ऐसे हैं जिनकी आयु हो चुकी है और कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अपने पुत्र को टिकट देने की मांग की है| इन विधायकों के बजाए अन्य किसी को टिकट देने पर कांग्रेस बाद में फैसला करेगी| सूत्रों के मुताबिक जिन्हें रिपीट नहीं किया जाएगा ऐसे विधायकों में कांकरेज से विधायक धारसीभाई खानपुरा का नाम सबसे ऊपर है| धारसीभाई की आयु 78 वर्ष है, इसलिए अबकि बार उन्हें टिकट नहीं मिलेगा| धारसीभाई के स्थान पर उनके चार पुत्रों में से किसी एक को टिकट दिया जाएगा| इसके अलावा व्यारा के पूनाभाई गामित का भी टिकट कटना तय है| व्यारा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री तुषार चौधरी चुनाव लडना चाहते हैं| जबकि मध्य गुजरात के पेटलाद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन पटेल ने आगामी चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताते हुए अपने पुत्र को टिकट देने की मांग की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *