स्वीकृत ले-आऊट वाली कॉलोनी के खाली प्लाट का नक्शा एक दिन में होगा मंजूर

जबलपुर, नगर निगम द्वारा अब स्वीकृत ले-आऊट वाली कॉलोनी के खाली प्लाट का नक्शा भूखण्ड धारकों को एक दिन में स्वीकृत कर प्रदान किया जायेगा। शहर के नागरिकों को महापौर डॉं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले के मार्गदर्शन में अनेकों विकास कार्यो की सौगातों के साथ साथ कई सुविधाएँ भी प्रदान की गयी जो कोई सौगात से कम नहीं है। शहर के नागरिकों को आज से एक और सौगात देने की घोषणा निगम प्रषासन द्वारा की गयी है जिसके अंतर्गत अब खाली प्लाट का नक्षा एक दिन में ही स्वीकृत होगा। इस संबंध में निगमायुक्त वेदप्रकाश ने बताया कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत लेआऊट एवं नगर निगम से जारी विकास अनुमति प्राप्त कॉलोनी स्थित भूखण्ड धारकों को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा भवन अनुज्ञा हेतु मॉडल ड्राईंग के माध्यम से सीधे भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए विकल्प का प्रावधान दिया गया है। ऐसे प्लाट के नक्षे पास कराने के लिए पंजीकृत इंजीनियर, ऑर्किटेक्ट से मानचित्र बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी। निगमायुक्त वेदप्रकाश ने बताया कि उक्त व्यवस्था के अंतर्गत ऐसी वैध कॉलोनी स्थित रिक्त भूखण्ड मालिक नगर निगम के ऑन लाईन भवन अनुज्ञा पोर्टल के माध्यम से ३६ वर्गमीटर से ३०० वर्गमीटर साईज तक के भूखण्डों हेतु मॉडल ड्राईंग का चयन कर निर्धााfरत प्रक्रियानुसार वांछित दस्तावेज अपलोड कर निर्धारित फीस जमा करने के उपरान्त सीधे भवन अनुज्ञा प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा उक्त पोर्टल में विभिन्न भूखण्ड साईजों हेतु लगभग ६२५ मॉडल ड्राईंग अपलोड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *