न्यूयॉर्क,अभिनेत्री मैडोना पैसे की कमी के कारण हेरोइन का नशा करने वाली एक लडक़ी से फेशियल कराया करती थीं। उन्होंने ऐसी जगह के बारे में बताया जहां पॉप की दुनिया की रानी बनने से पहले वह फेशियल कराया करती थीं। मैडोना ने बताया, ‘‘मुझे याद है जब मैं लोअर ईस्ट साइड में रहा करती थी और मेरे पास वास्तव में ज्यादा पैसे नहीं होते थे और वहां पहले और दूसरे एवेन्यू के बीच सातवें स्ट्रीट पर एक सैलून हुआ करता था और वहां पर एक लडक़ी काम करती थी। मैं जानती हूं कि यह थोड़ा अजीब है, लेकिन वह हेरोइन की लती थी और उसने मेरा बहुत अच्छी तरह से फेशियल किया और मैं उसके पास जाऊंगी और हम किसी तरह से व्यापार करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘त्वचा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है और मैं कम उम्र से ही अपनी त्वचा की देखभाल करती आई हूं।’’ मैडोना ने साल 2014 में एमडीएनए लांच किया था।
मैडोना नशा करने वाली लडक़ी से फेशियल कराती थी
