नवम्बर में कई फर्जी संतों की सूची जारी की जायेगी: श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि

हरिद्वार, सनातन धर्म परम्पराओं को नष्ट करने पर तुली है विदेशी शक्तियां। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े में संतों के बीच कहा कि कुछ विदेशी शक्तियां हमारी भारतीय संस्कृति को नष्ट करने पर तुली हुई है पर उनके मंसूबे कतई पूरे नहीं होने दिये जायेगें। उन्होंने कहा कि आज हमारे संतों के बारे में कुछ विदेशी ताकतें अनर्गल प्रचार करके हमारे धर्माचार्यों को बदनाम कर रहे हैं जबकि दूसरे वर्गों के पादरी या अपने को धर्म का ठेकेदार बताने वालों के खिलाफ कोई नहीं बोलता आखिर हमारे हिन्दू धर्म को ही क्यों बदनाम किया जा रहा है। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने 19 दिन से लापता कोठारी महंत मोहनदास के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि बहुत ही दुख की बात है कि 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन इस मामले को सुलझा नहीं पाया ऐसा लगता है पुलिस प्रशासन महंत मोहनदास के लापता होने में सही तरीके से रूचि नहीं ले रही है। क्योंकि पुलिस अगर चाहे तो छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी घटना को जल्द खोल देती है। मगर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत मोहनदास को गायब हुए 19 दिन बीत चुके हैं। इस घटना का पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई। इस अवसर पर मुखिया महंत भगतराम, महंत त्रिवेणीदास, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत बलवंत सिंह, कोठारी महंत गोपाल सिंह, महंत श्यामसुन्दर सिंह, संत दलजीत सिंह ने लापता महंत मोहनदास के बारे में सभी संत महंतों से चिन्ता जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से लापता महंत मोहनदास के बारे में शीघ्र पता लगाने की बात कही। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने कहा कि दीपावली के बाद नवम्बर में कई फर्जी संतों की सूची जारी की जायेगी। जिसमें नामी ग्रामी संत भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संतों पर भाजपा का ठप्पा लगा हुआ है क्योंकि हम जो लाल वŒा पहनते हैं उससे हमें समाज में हर व्यक्ति भाजपा सरकार का बताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *