कास्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ठाणे, अदालत ने जबरन वसूली के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर और दो अन्य आरोपियों को 13 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कासकर को अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 18 सितंबर को कासकर को गिरफ्तार किया था।
‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ और जबरन वसूली निरोधक शाखा के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की अगुवाई वाली एक टीम ने मध्य मुंबई के नागपाड़ा इलाके के एक मकान से कासकर को अपने हिरासत में लिया था। सन 2013 से ही जबरन वसूली की धमकियों का सामना कर रहे एक बिल्डर ने कासकर के खिलाफ शिकायत दाखिल की थी। कासकर पर आरोप है कि वह दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकियां देकर कारोबारियों से मोटी रकम की मांग करता था। कसरवडावली पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 384, 386 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सन 2003 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस भेज दिए गए कासकर के बारे में कहा जाता है कि वह शहर में अपने भाई का रियल एस्टेट कारोबार संभालता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *