पहाड़ों में मौसम ने बदली करवट, अगले 24 घंटे भयावह

देहरादून, देश के पश्चिमी राज्यों में हो रही बारिश के बाद पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। सुबह से ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में काले बादल छाए हुए हैं।मुंबई में भारी बारिश के कारण पूरा जनजीवन थम सा गया हैं तो वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चौबीस घंटे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की आशंका के बीच सोमवार को ही बद्रीनाथ के पास लामबगड़ में मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था। इससे रास्ते में कई गाड़ियां भी फंस गई थी। हालांकि दूसरी तरफ कुमाऊं में मौसम का मिजाज शांत रहने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह सीमा सड़क संगठन यानि बीआरओ के जवानों ने लामबगड़ में मलबा हटाना शुरू किया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। भूस्खलन प्रभावित इस क्षेत्र में बार-बार सड़कों पर मलबा आकर गिर रहा है। इसे हटाने के लिए बीआरओ की टीम तो लगी है। लेकिन लगातर मलबा गिरने की वजह से बीआरओ को इसे हटाने में मुश्किल आ रही है। वहीं हाईवे खुलने से बदरीनाथ में फंसे 219 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड की राजधानी सहित कई शहरों में भारी बारिश हुई थी। जिससे राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया था। ऐसे में इस बार भी मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है।जिसके बाद आने वाले दिनों में फिर हालात नाजुक हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *