सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से निहालानी को हटाया,प्रसून जोशी नए चेयरमैन होंगे

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से पहलाज निहालानी को हटा दिया है। निहलानी की जगह प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाया जा रहा है।
निहलानी के सेंसर बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद से लगातार कई फिल्मों के निर्देशकों ने कई मौकों पर आपत्ति जताई थी। कई बार फिल्मों से जुड़ी हस्तियों ने भी निहलानी के कामकाज करने के तरीकों पर आपत्ति जताई थी। नए चेयरमैन प्रसून जोशी एक अच्छे लेखक, कवि और प्रोमो राइटर के तौर पर जाने जाते हैं।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्यादा चाटुकारिता निहलानी को महंगी पडी है। दो साल पहले मोदी प्रेम के चलते पहलाज निहलानी द्वारा तैयार किए गए एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया गया था। उन्हें इस वीडियो में बतौर ‘ऐक्शन हीरो’ दिखाया गया।
सरकारी सूत्रों ने तब कहा था कि थिएटरों में इस म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ से हुई सेंसर बोर्ड की किरकिरी के बाद अब बोर्ड के अध्यक्ष की कुर्सी जा सकती है। सूत्रों ने तब बताया था कि इसे रिलीज़ करने से पहले केंद्र से अनुमति ज़रूरी थी जो नहीं ली गई। बोर्ड में आपसी टकराव और बढ़ती ज़ुबानी जंग भी केंद्र की नाराज़गी बढ़ा चुका है, ऐसे में खबर है कि 24 सदस्यों वाले बोर्ड को भी बदला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *