उदयपुर,दिल में यदि कुछ कर गुजरने का जूनून हो तो फिर ना केवल आप अपनी मंजिल को हासिल करते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी एक मिसाल कायम कर सकते हैं। जिंदगी में कुछ ऐसे ही अहसासों को के साथ लेक सिटी उदयपुर के इकबाल सक्का ने कुछ ऐसा ही काम किया है। सक्का ने सबसे छोटा तिंरगा बनाया है। दावा किया जा रहा है कि ये तिरंगा अभी तक का दुनिया का सबसे छोटा और सूक्ष्म राष्ट्रीय ध्वज है। झीलों की नगरी उदयपुर के अंदरुनी शहर खैरादीवाड़ा की तंग गलियों में रहने वाला यह व्यक्ति अपनी असाधारण प्रतिभा के दम पर विश्वस्तर के कई रिकार्ड तोड़ चुके हैं। सक्का ने हाल ही में 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक ऐसा तिरंगा बनाया है जिसका वजन शून्य मिलीग्राम है और उसे नंगी आंखों से देखना तो नामुमकिन सा है। सक्का द्वारा बनाया गया यह तिरंगा महज 0.5 मिली मीटर का है।