जयपुर, शिक्षक बना भक्षक जी हां, राजधानी जयपुर में इन दिनों छेडछाड की घटनाऐं बढती ही जा रही है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक टिचर ने घर पर पढने आई आठ साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। मामला जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके का है।
पुलिस के मुताबिक जय जवान कॉलोनी में रहने वाले रमेश चंद वर्मा ने अपने घर पर ही कोचिंग सेंटर खोला हुआ है। इस दौरान यहां पर आठ साल की मासूम बच्ची टयूशन पढने आती थी। पढाने के दौरान टीचर रमेश स्टूडेंटस के साथ अश्लील हरकत करता था। पहले तो छात्रा ने घर पर किसी को कुछ बताया नही। लेकिन जब मामला ज्यादा बढऩे लगा तो डरी-सहमी बच्ची ने कोचिंग जाने से मना कर दिया। जब पेरेंटस ने बच्ची से कोचिंग नही जाने का कारण पूछा तो उसने सारी आपबीती बताई। इस पर पीडित परिवार ने आरोपी शिक्षक रमेश के खिलाफ बजाज नगर थाना में मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक रमेश को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।