मुंबई, सन 2013 की हिट फ़िल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल लंबे समय से चर्चा में था लेकिन अब इसके प्रदर्शन पर मुहर लग गई है। ‘फुकरे रिटर्न्स’ के नाम से प्रदर्शित हो रही फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की निर्माण कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ही इस फिल्म को बना रही है, लेकिन इस बार आमिर खान भी फिल्म से जुड़ गए दिखाई देते हैं। पोस्टर के अनुसार, आमिर खान प्रोडक्शन्स भी इस फिल्म का हिस्सा है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर मीडिया और फिल्म दर्शकों की भी पहले से ज्यादा रुचि जाग गई है।
सन 2013 की फ़िल्म ‘फुकरे’ के साथ बॉलीवुड में पुलकित सम्राट, अली फजल, मंजोत सिंह, वरुण शर्मा ने अपनी जगह बनाई थी। इस फिल्म को को लोगों ने हाथोंहाथ लिया था। अब यही स्टार कास्ट एक बार फिर से लोगों के मनोरंजन के लिए प्रस्तुत है। फिल्म में रिचा चड्ढा ने भोली का किरदार निभाया था, जिसे बहुत सराहना मिली थी। फुकरे रिटर्न्स की घोषणा करते हुए फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में पिछली फिल्म के चारो किरदार खड़े दिखाई देते हैं। लेकिन उनकी शक्ल छिपाई गई है। फुकरे रिटर्न्स को आठ दिसंबर को प्रदर्शित किया जाएगा और फिल्म की टैगलाइन पिछली फिल्म की ही तरह है,” दुनिया उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पर कायम है”। इस फिल्म के निर्माता फरहान ने कहा कि वह इस फिल्म के पहले भाग से काफी खुश थे और अब देखिए ये फुकरे जुगाड़ लगा कर एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर तो हो गए हैं, लेकिन दर्शक उनका कितना स्वागत करते हैं यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।