जयपुर,जयपुर विकास प्राधिकरण में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से रिश्वत लेने के मामले उजागर होने के बाद जेडीए प्रशासन बडे फेरबदल की तैयारियों में लगा हुआ है।
बताया जाता है कि यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी काफी नाराज चल रहे है जेडीए प्रशासन ने एक आदेश जारी कर 14 प्रवर्तन अधिकारियों के वाहन के साथ ही डाईवरों को बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम डाईवरों के माध्यम से ही प्रवर्तन अधिकारियों के पहुंचाई जाती है इसके पहले भी प्रर्वतन अधिकारियों पर चौथ वसूल के आरोप लगाते रहे है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही जेडीए में जोन उपायुक्तों, प्रवर्तन अधिकारियों और जोनो में कई सालों से लगे जेईएन, एटीपी, बाबूओं सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों का भारी तादाद में फेरबदल किया जाएगा।