मुंबई,खराब वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू बाजारों में शुक्रवार के कारोबारी दिन जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। कमजोरी के इस माहौल में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़का है, जबकि 9700 के करीब तक गोता लगाया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.2 फीसदी तक गिरा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 316 अंक की गिरावट के साथ 31,215 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक गिरकर 9715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, बीएचईएल, टाटा मोटर्स डीवीआर, आयशर मोटर्स, सिप्ला, वेदांता, एलएंडटी और सन फार्मा 3.9-2.2 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, बीपीसीएल और भारती एयरटेल 1-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, अदानी पावर, अदानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस कैपिटल और जिंदल स्टील 7.1-4.1 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, ओरेकेल फाइनेंस, एचपीसीएल, बेयर क्रॉप और भारत फोर्ज 2.9-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में प्रकाश इंडस्ट्रीज, सिग्निटी टेक, जे कुमार इंफ्रा, जयप्रकाश एसोसिएट्स और मणप्पुरम फाइनेंस 20-9.8 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एमएसआर इंडिया, शैली इंजीनियरिंग, मॉयल, रेन इंडस्ट्रीज और 63 मूंस टेक 4.9-3 फीसदी तक उछले हैं।