जोधपुर,जोधपुर हाईकोर्ट में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला। इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया । परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी के बाद डॉग स्क्वॉड के साथ भवन के अंदर और न्यायाधीशों के चैम्बर तक तलाशी ली गई।
यह धमकी भरा पत्र एडीजे ग्रामीण कोर्ट में सुबह मिला। इस धमकी के बाद से पुलिस और जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया। तत्काल कोर्ट परिसर की सुरक्षा चाक चौबंद करते हुए जांच शुरू कर दी गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन फिलहाल बम का कोई सुराग नहीं लगा है।
जोधपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से प्रवेश करने वाले हर वाहन को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। वाहनों की डिकियों की जांच हो रही है, वहीं मिरर व डॉग स्क्वॉड से पूरी तरह से वाहनों को जांचा जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के शस्त्रधारी जवान तैनात हैं। यात्रियों को भी दोहरी जांच के बाद ही एयरपोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है। कर्मचारियों व अधिकारियों को भी बिना जांच के एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। यात्रियों के सामान की भी डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच की जा रही है।