भोपाल, प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कोई फैसला नहीं हो सका।कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस दिन कोई बड़ा फैसला हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अब 7 सितम्बर को फिर से सभी पक्षों को बुलाया है।
मध्यप्रदेश का प्रमोशन में आरक्षण का यह प्रकरण सुप्रीम कोर्ट की बेंच में पहले नंबर पर लगा था। राज्य सरकार समेत दोनों पक्ष दिल्ली में जम गए थे। सभी को किसी बड़े फैसले की उम्मीद थी। सुनवाई शुरू करते समय सरकारी वकील ने जल्द से जल्द फैसला सुनाने का आग्रह कोर्ट से किया था। इस पर उन्होंने 7 सितम्बर को हाजिर होने का आदेश दिया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी पक्षों को मायूसी नजर आई, अब सभी पक्षों को 7 सितम्बर तक फिर से इंतजार करना होगा।