नई दिल्ली,अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप नवंबर में भारत आएंगी। इवांका यहां ग्लोबल एंटरप्रिन्योर समिट (जीईएस) में शामिल होने आ रही हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इवांका के नवंबर के आखिर में हैदराबाद आने के कयास लगाए जा रहे हैं। भारत में आठवीं बार जीईएस सम्मेलन हो रहा है। जून में अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने इवांका को भारत आने का न्यौता दिया था। इवांका ने भी उस समय ट्वीट कर मोदी को निमंत्रण देने के लिए शुक्रिया अदा किया था। जीईसी की शुरुआत साल 2010 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी। इस साल जीईएस का 8वां सम्मेलन होगा। भारत के लिए यह पहला मौका है जब वह इस समिट का आयोजन करने वाला है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर ही भारत को इस समिट का आयोजन करने का मौका मिला था। सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम को भव्य करने के पीछे कूटनीति है। इससे एच-1बी वीजा के मामले में भारत को फायदा होगा। उद्यमी और नयेपन को बढ़ावा देने से भारतीय और अमेरिकी भारतीयों को काफी लाभ होगा।