छतरपुर,कोतवाली के जनकपुर, गोपालपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में बकरियें की चोरी का सिलसिला चल रहा है। बीती शाम एक चरवाहा अपनी बकरियां चरा रहा था तभी तीन अज्ञात बदमाश वहां आए और कुल्हाड़ी की मुदानी से उसकी जमकर मारपीट की। मारपीट से बेहोश हुए चरवाहे की चोर तीन बकरियां चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन बकरियें की चोरी हो चुकी है। घायल चरवाहे को जिला अस्पताल लाया गया है वहीं घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशें की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। कोतवाली अंतर्गत राजनगर रोड पर स्थित जनकपुर का रहने वा चरवाहा बैजनाथ पुत्र गरीबा कुशवाहा गोपालपुरा हार में अपनी बकरियां चरा रहा था तभी शाम करीब 5 बजे तीन अज्ञात बदमाश उसके पास आए और कुल्हाड़ी की मुदानी से बैजनाथ की जमकर पिटाई की। मारपीट का शिकार बैजनाथ बेहोश हो गया तभी मौका पाकर अज्ञात चोर तीन बकरियां लेकर भाग गए। होश में आने के बाद बैजनाथ ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इन्हीं लोगें की मदद से बैजनाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह में करीब 7 नग बकरियां चोरी जा चुकी हैं। बकरियें के लगातार चोरी होने से चरवाहें में दहशत है।