अहमदाबाद, प्रदेश समेत पूरे देश में चर्चा का विषय बना गुजरात के राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला आज बड़ा बयान दिया| वाघेला ने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव षडयंत्र से जीता है| इस जीत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे और उसमें यदि चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ फैसला आता है तो अहमद पटेल हार जाएंगे|
8 अगस्त को राज्यसभा चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस ने 9 अगस्त को क्रोस वोटिंग करनेवाले 8 विधायकों को पार्टी से छह साल के सस्पैंड कर दिया| सस्पैंशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने शंकरसिंह वाघेला आज पत्रकारों से मुखातिब हुए| प्रारंभ में वाघेला ने राज्यसभा चुनाव में विजेता अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल को बधाई दी और बाद में कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए| वाघेला ने कहा कि उन्होंन गत 21 जुलाई को ही कांग्रेस छोड़ दी थी और उसी दिन से पार्टी से मुक्त हो गया था| लेकिन सस्पैंशन का नोटिस उन्हें अब मिला है, जिसे वे स्वीकार करते हैं और पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं| वाघेला ने कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के साथ हुई बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि उस वक्त कांग्रेस के 36 विधायकों ने खुलेआम पार्टी नेतृत्व के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया था| कांग्रेस के लोग ही मुझे हराने का प्रयास करते हैं| नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैंने गुरुदास कामत को पूरी स्थिति से वाकिफ किया था, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया और गुरुदास कामत को ही हटा दिया गया| वाघेला ने सवाल किया कि उस वक्त विधायकों से जहां जाना है जाएं कहनेवाली कांग्रेस ने बाद में उन्हें बंधक क्यों बनाया| 15 दिनों तक फाईव स्टार होटल में रखा और हरसंभव वैभवी सुविधाएं मुहैया करवाईं| यदि खुला छोड़ते तो कांग्रेस के 30 विधायक पार्टी छोड़ देते| कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के सीबीआई के दबाव के कारण भाजपा की ओर मुड़े होने के आरोप को खारिज करते हुए शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि वे किसी के डरते या दबाव में आनेवाले नहीं है| मैंने साफ कर दिया था कि अशोक गहलोत माफी नहीं मांगेंगे तो वे अहमद पटेल को वोट नहीं देंगे| कांग्रेस विधायकों ने अगली रात मुझसे मुलाकात की थी और कहा था कि वे क्रोस वोटिंग करेंगे, जिसमें सहयोग का मुझसे अनुरोध किया था| इसी वजह से मैंने भी कांग्रेस को वोट नहीं दिया|
शंकरसिंह वाघेला ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफीस की अवगणना की है और पहले से दिल्ली में षडयंत्र रचा जा चुका था| कांग्रेस के पोलिंग एजन्ट शक्तिसिंह गोहिल पर कड़े प्रहार करते हुए वाघेला ने कहा कि गोहिल ने अपनी जगह से खड़े होकर राघवजी पटेल से बैलेट पेपर छीनने का प्रयास किया था| राघवजी पटेल विकलांग होने की वजह से गिरते गिरते बच गए थे| किस विधायक के खिलाफ कौन सी आपत्ति दर्शाई जाए, इसका कांग्रेस ने पहले से प्लानिंग कर लिया था| उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दो मामलों का ड्राफ्टिंग भी तैयार था| उन्होंने कहा कि जो सीट कांग्रेस निर्विरोध जीत सकती थी, उस पर कांग्रेस के कारण ही चुनाव हुआ| अहमद पटेल को हराने के लिए दिल्ली के लोग लगे हुए थे| दिल्लीवाले अहमद पटेल का हिसाब करना चाहते थे| उन्होंने कहा कि अहमद पटेल की केवल आधे वोट से जीत हुई है और भले जश्न मनाते रहें, लेकिन इस चुनाव में जेडीयू और एनसीपी में विभाजन हुआ है| वाघेला ने कहा कि वे अगले सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे| वाघेला ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अनाप शनाप लिखने वालों को भी देते हुए कहा कि वे बर्दाश्त नहीं और जरूरत हुई तो कार्यवाह भी करेंगे| वाघेला ने आज फिर एक बार कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे, लेकिन मेरे साथ कांग्रेस छोड़ने वाले चाहें तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं| इस बीच वाघेला के पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला ने ऐलान किया कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे|