मुंबई,सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक आनंद एल राय और कंगना के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है,खबरों के अनुसार आनंद एल राय इस बात से बेहद नाराज थे कि कंगना ने कुछ जगह पर यह बयान दिया है कि आनंद एल राय उनके लिए एक कहानी लिख रहे हैं और वो लोग जल्द साथ में काम करेंगे। इस बात को लेकर इस कंगना और आनंद के बीच खासा झगड़ा भी हुआ है और क्योंकि इस मामले में कंगना जैसी अभिनेत्री और आंनद जैसे जाने माने निर्देशक का नाम था इस मामले ने तुरंत गॉसिप की शक्ल ले ली। अब इस गॉसिप को खत्म करने के लिए आनंद ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है मैं तनु वेड्स मनु के समय पर जब कंगना के साथ काम कर रहा था तो हमारे बीच में कुछ मतभेद थे, लेकिन आप इसे झगड़ा नहीं कह सकते।आनंद ने साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो कंगना के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते लेकिन तनु वेड्स मनु के बाद चीजें जिस तरह बदली थी, उन्हें देखते हुए वो मानते है कि कुछ समय लेना ठीक रहेगा, अब इस सफाई से यह बिल्कुल साफ नहीं होता कि इन दोनों के बीच ‘झगड़ा’ हुआ था या नहीं लेकिन इस बात से यह साफ हो जाता है कि अभी कंगना और आनंद एल राय साथ काम करने नहीं आने वाले हैं।