युवाओं के दम पर मिली थी भारत को आजादी : शिवराज

भोपाल,भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक में बुधवार को युवाओं और स्कूली बच्चों से देश की आजादी पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चौहान ने यह भी कहा कि कुछ अपनों की गद्दारी के कारण ही अंग्रेजों ने देश पर राज किया था।
चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी और देश को करो या मरो का नारा दिया था। इस आंदोलन में उनका जितना नेतृत्व रहा, उतना ही युवाओं के जोश ने भी काम किया।
चौहान ने कहा कि भारत युवाओं का देश होगा। 2022 तक युवाओं के माध्यम से नया भारत बनाए जाने की सोच को मूर्त रूप देना है। युवाओं को संगठित होकर और एक नई सोच के साथ भारत को इस ओर बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अब तक प्रदेश के युवाओं को सीमाओं पर ले जाया जाता रहा है। हम इस बार युवाओं को अंडमान निकोबार भी ले जाएंगे। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, हजार के लगभग युवा और कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी उपस्थित थे।
यूथ क्लब का होगा गठन
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश में एक यूथ क्लब के गठन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस यूथ क्लब का नाम यूथ फॉर न्यू मध्यप्रदेश होगा। यह क्लब प्रदेश में गरीबी हटाने, लोगों की मदद करने, देश को आतंकवाद से मुक्त करने और मप्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करेगा। यूथ के माध्यम से ही हम भारत के भविष्य की ओर देख सकते हैं।
आजादी के किस्से भी सुनाए
मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान आजादी के हवन में आहूति देने वाले क्रांतिकारियों के किस्से भी सुनाए। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों को पुरस्कृत भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *