महिलाओं को निर्देशन और फिल्म निर्माण क्षेत्र में आना चाहिए : अनुष्का शर्मा

मुंबई,मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में अधिक से अधिक महिलाओं को निर्देशन और फिल्म निर्माण क्षेत्र में आना चाहिए। फिल्म निर्माण क्षेत्र में हाथ आजमाने की वजह से वह बेहतर अभिनय कर पाने में सक्षम हुई हैं, क्योंकि इससे निर्देशकों की मेहनत और उनके जज्बे को बेहतर तरीके से समझ पाई हैं। यह बात अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने कहा कि इम्तियाज अली के साथ काम करने की उनकी इच्छा काफी समय से थी,जो ‘जब हैरी मेट सेजल’ के साथ पूरी हो गई। पहले और आज में फिल्मी दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है। समय के साथ-साथ स्टारडम के भी मायने इस फिल्म उघोग में बदल गए हैं। अब पहले जैसा स्टारडम नहीं रहा,जो अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों के दौर में रहा है। जिस तरह की शोहरत अमिताभ बच्चन ने हासिल की है, वैसी शोहरत अब हासिल नहीं की जा सकती। अपनी नई मूवी जब हैरी मेट सेजल’ के निर्देशक इम्तियाज अली जैसे के निर्देशन में काम करने के अनुभव के बारे में पूछने पर अनुष्का कहती हैं,मैं लंबे समय से इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थी। उनकी फिल्में हमेशा ही पसंद की जाती रही हैं और मेरी तमन्ना थी कि कभी उनकी किसी फिल्म का हिस्सा बनूं। उनकी फिल्मों में मुख्य महिला कलाकार का किरदार काफी सशक्त होता है।’
जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के लिए नई दिल्ली पहुंचीं अनुष्का ने कहा कि वह अपने नाम के साथ किसी खास तरह का टैग नहीं चाहती।वह कहती हैं कि इस तरह के टैग मिलना अब आसान नहीं है, क्योंकि किसी कलाकार के नाम के साथ किसी खास तरह का टैग जुड़ना सामान्य बात नहीं है, यह बहुत खास है। उन्होंने कहा,अब स्टारडम का मतलब बदल गया है, जिस तरह से अमिताभ बच्चन को एंग्री यंगमैन जैसे टैग मिले हैं, वैसा अब बहुत मुश्किल है। हालांकि, मुझे किसी खास तरह का कोई टैग नहीं चाहिए।’अनुष्का ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना हमेशा ही खास रहा है। शाहरुख के साथ कंफर्ट का स्तर बहुत ज्यादा है। मैं उन्हें अपना एक सहकलाकार मानकर काम करती हूं, ऐसा करने पर मैं उनके साथ बेहतर तरीके से काम कर पाती हूं और अपने किरदार के साथ भी न्याय कर पाने में सफल रहती हूं। महज 25 साल की उम्र में फिल्म निर्माण के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने कहा कि मैंने काफी सोच-समझकर वह फैसला लिया था। तब मेरी उम्र सिर्फ 25 साल थी और हमने एनएच10 बनाई थी। उस फैसले का मेरी जिंदगी पर खासा सकारात्मक असर पड़ा है। अब मैं फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की मेहनत और उनके जज्बे को बेहतर तरीके से समझ पाई हूं। अनुष्का अपने भाई को प्रेरणास्रोत मानती हैं। उन्होंने बताया,मुझे अपने जीवन में बहुत सारे लोगों से प्रेरणा एवं निर्देशन मिलता रहा है, लेकिन मेरा भाई मेरे लिए खास है। वह मेरे बहुत क्लोज हैं। मेरे करियर में उनकी राय बहुत मायने रखती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *