भारत के पांच बंदरगाहों से जल्द शुरू होगा क्रूज पर्यटन- नितिन गडकरी

मुंबई,केंद्रीय नौवहन एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा है कि देश के पांच बंदरगाहों से जल्द क्रूज पर्यटन की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नितिन गडकरी कल मुंबई में द डॉन ऑफ क्रूज टूरिज्म इन इंडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. गडकरी ने कहा कि मुंबई, गोवा, न्यू मैंगलोर, कोचीन और चेन्नई से जल्दी ही क्रूज टूरिज्म (नौवहन पर्यटन) की शुरुआत हो जाएगी. अगले चरण में देश के कुछ अन्य बंदरगाहों को भी क्रूज टूरिज्म के लायक विकसित करने की योजना काम किया जाएगा. इसी कड़ी में मुंबई में 300 करोड़ रुपए की लागत से नया आधारभूत ढांचा एवं टर्मिनल भवन निर्मित करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में 300 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले क्रूज टर्मिनल के लिए 15 दिनों के अंदर काम शुरू हो जायेगा और दो साल के भीतर काम पूरा करवा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई के समुद्र में जल परिवहन के लिए केंद्र सरकार 50 प्रतिशत वहन करेगी. गडकरी के अनुसार लंबे समुद्री तटों वाले भारत में क्रूज टूरिज्म की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. इस संबंध में करवाए गए एक अध्ययन के मुताबिक भारत में क्रूज टूरिज्म के लिए 40 लाख पर्यटकों के हिसाब से जबरदस्त क्षमता है. इस पहल के जरिए सभी हिस्सेदारों के लिए 35,500 करोड़ रुपए के संभावित राजस्व लाभ का अनुमान भी लगाया गया है. गडकरी के अनुसार क्रूज पर्यटन को बढ़ाना मिलने से ढाई लाख से ज्यादा लोगों को परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. भारत में अभी 158 क्रूज जहाज आते हैं. आधारभूत ढांचा बढ़ने के बाद इनकी संख्या प्रतिवर्ष 955 तक बढ़ने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *