पार्टी प्रमुख के रूप में अमित शाह के तीन साल पूरे

नई दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी प्रमुख के रूप में बुधवार को तीन साल हो पूरे हो गए। भारत की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले शाह के बतौर भाजपा अध्यक्ष तीन साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके योगदान को याद किया। शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दाहिना हाथ माना जाता है। इन दोनों ने भाजपा को ऐसी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, जिसकी 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मोदी ने उस चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें दिलाने वाले शाह को पूरे चुनाव का ‘मैन ऑफ द मैच’ बताया था।
शाह के भाजपा अध्यक्ष रहने के दौरान पार्टी का तेजी से विस्तार हुआ और इसने गोवा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बहुमत न होने के बावजूद राजनीतिक गुणाभाग से सत्ता हासिल की। आज देश के 13 राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहीं 5 अन्य में वह सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है। यह अमित शाह की कोशिशों और रणनीतिक कुशलता का ही नतीजा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली। 52 साल के शाह अब जहां पार्टी प्रमुख के रूप में चौथे साल में प्रवेश के साथ बतौर राज्यसभा सांसद भी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा अध्यक्ष ने जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *