कोलंबो,बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि अगर स्लेजिंग से गेंदबाजों को फायदा होता है तो वह जरुर ऐसा करेंगे।
पुजारा ने कहा कि मैं धीरे धीरे छींटाकशी सीख रहा हूं। अगर आपको किसी खास बल्लेबाज के खिलाफ छींटाकशी करनी है तो फिर आपको छींटाकशी करनी होगी। इससे गेंदबाजों को सहायता मिलती है। वहीं बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझो बेहद शांत स्वभाव का माना जाता है पर मैं इतना भी शांत नहीं हूं। अब तक के खेल में देखा गया है कि रहाणे और पुजारा शांत होकर ही अपना काम करते हैं। इससे वह क्रीज पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
टीम के बल्लेबाजों पर छींटाकशी करने के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन अगर इससे गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वह ऐसा कर सकते हैं. पुजारा ने कहा कि आजकल आप देखते होंगे कि मैं मैदान पर भी काफी शोर करता हूं. मैं धीरे धीरे छींटाकशी सीख रहा हूं। अगर आपको किसी खास बल्लेबाज के खिलाफ छींटाकशी करनी है तो फिर आपको छींटाकशी करनी होगी। इससे गेंदबाजों को मदद मिलती है।’’ इन दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने बीच 217 रन की साझेदारी के बारे में भी बात की, जिससे भारत शुरूआती झटकों से उबर पाया था. लोग रहाणे को अपने में ही खोया रहने वाला इंसान समझते हैं, लेकिन उनका मानना है कि ऐसा नहीं है। अब वह काफी बात करते हैं और मैदान में भी आक्रामक रुख रखना चाहते हैं।