कोलंबो, अक्षर पटेल को श्रीलंका के साथ 12 अगस्त से पल्लेकेले में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने रविन्द्र जडेजा के निलंबित होने के कारण उनकी जगह अक्षर को अवसर दिया है।
इससे पहले आईसीसी ने जडेजा के ऊपर एक टेस्ट मैच का प्रतिबन्ध लगा दिया था। आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन के तहत 24 महीनों में जडेजा के 6 डिमेरिट पॉइंट हो गए थे और इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। साथ ही उनके ऊपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बाद बीसीसीआई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल का नाम टेस्ट टीम में शामिल किया है। इस दौड़ में जयंत यादव भी शामिल थे। मगर उनको वापसी का मौका नहीं मिल सका।