समय के पहले फटा बम, शरीफ की हत्या का षड़यंत्र विफल

लाहौर,किश्मत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हत्या के एक षड़यंत्र को विफल कर दिया। वह लाहौर के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिस रास्ते से जुजरने वाले थे, उस पर पहले से लगाया गया बम समय से पहले ही फट गया। विस्फोट से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बाल-बच गए। इस विस्फोट में लगभग 35 लोगों के घायल होने का समाचार है। लाहौर में एक जनसभा में भाग लेने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जाना था। रास्ते में ट्रक के भीतर विस्फोटक लगा कर उनकी हत्या किए जाने की योजना थी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक उपकरण आउट फॉल रोड पर ट्रक में छुपा कर रखे गए थे। रविवार को शरीफ पहले मशहूर ग्रांड ट्रंक रोड के रास्ते इस्लामाबाद से लाहौर लौटने वाले थे, लेकिन जिसे विस्फोट के बाद स्थगित कर दिया गया। सूत्रों ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट शरीफ को निशाना बनाने के लिए किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक स्थानीय समयानुसार नौ बजे फट गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच की है।
लाहौर में हाल के महीनों में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं। 24 जुलाई को एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के कार्यालय के निकट पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें पुलिसकर्मी सहित 27 लोग मारे गये थे। अप्रैल में भी लाहौर के बेडैन रोड पर जनसंख्या का आंकड़ा एकत्र करने वाली एक टीम पर एक आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 15 घायल हो गए थे। फरवरी में पंजाब विधानसभा के निकट एक आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 14 लोग मारे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *