भोपाल, आयकर विभाग प्रदेश में काला धन और टैक्स चोरी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप सरैया के यहां छापामार कार्रवाई की गई थी। उनपर बड़े पैमाने पर धांधली करने के आरोप हैं। इस कार्रवाई के बाद आयाकर विभाग नौकरशाहों के परिवार वालों की कुंडली तैयार करने में जुट गया है। सरकारी कामकाज में गड़बड़ी कर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने वालों पर आयकर विभाग की पैनी नजर है।
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने आयकर विभाग को ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं जो काले धन को सफेद करने में जुटे हैं। वहीं, आयकर विभाग ऐसे सभी ब्यूरोक्रेट्स के परिजनों और रिश्तेदारों की कुडली तैयार कर रहा है जो बड़े पैमाने पर व्यापार कर रहे हैं। आयकर विभाग ने उन अफसरों के बच्चों की लिस्ट भी तैयार करली है जो ऐसे व्यापार में पार्टनर हैं।
कई अधिकारियों के बेट रातों रात बड़े उद्योगपति बन गए हैं, और उनकी कंपनियों का टर्नओवर भी करोड़ों में पहुंच गया है। वहीं, कुछ अधिकारियों के रिश्तेदार विभिन्न कंपनियों में डायरेक्टर हैं। ऐसे सभी मामलों में आयकर विभाग पूछताछ कर रहा है। आईटी विभाग ऐसी रिपोर्ट की गोपनीय जांच कर रहा है। विभाग को संदेह है कि कई अधिकारियों ने पद पर रहते हुए प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के ऐवज में इस तरह की डील की हैं। भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों से बचने के लिए ऐसे अधिकारियों ने रिश्वत लेने के बजाए व्यापार में इंवेस्टमेंट करवाया है।
रियल एस्टेट, के अलावा ज्वेलरी और उद्योगों में अधिकारियों द्वारा फंडिंग की गई है। विभाग ऐसे सभी अधिकारियों और राजनेताओं के बारे में ई मेल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर ली है। सूत्रों का कहना है कि एक बार जांच प्रक्रिया पूरी हो जाए उसके बाद ही ऐसे लोगों के यहां कार्रवाई की जाएगी।