रोम, लंबे समय से लू का प्रकोप झेल रहे उत्तरी इटली में अब भीषण तूफान आया है जिसने भारी तबाही मचाई है। तूफन के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बेल्जियम का एक 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, पूर्वोत्तर क्षेत्र फ्रुली के ट्रैमोंटिना घाटी में रेनबो गैदरिंग नामक काउंटर-कल्चरल ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए बने एक तंबू पर एक पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। वहीं डोलोमाइट्स में मार्जिया त्यौहार के दौरान तेज हवाओं के चलते एक और पेड़ उखड़कर गिर गया जिससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। गुरुवार को मध्य एवं दक्षिणी इटली में लू और कई हफ्तों तक सूखे के चलते जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी।