राजनांदगांव, अपने फर्ज एवं वतन की रक्षा के लिए नक्सलियों से लोहा लेते हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जिले के दो वीर सपूतों को आज पुलिस लाईन राजनांदगांव में जिला तथा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुलिस जवानों के द्वारा सलामी देकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई। इनका जिले के छुईखदान विकासखंड के गातापार थाना क्षेत्र के भावे जंगल में पुलिस -नक्सली मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर युगल किशोर वर्मा एवं हवलदार कृषलाल साहू शहीद हो गये थे। जिला पुलिस बल के जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये कैंप में हमला बोलने भावे जंगल में पहुंचे थे। इस दौरान नक्सलियों की ओर से की गई गोलीबारी में गोली लगने से जिला पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गये थे। नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 2008 बैच के सब इंस्पेक्टर युगल किशोर वर्मा बलौदाबाजार जिले के ग्राम पलारी के निवासी थे। इसी तरह दूसरे शहीद जवान जिले के अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम छछानपहरी के निवासी थे। नक्सली मुठभेड़ में जिले के दो वीर जवानों के शहीद होने से पूरे राज्य व जिले में शोक की लहर व्याप्त है।