कोलंबो, कोलंबो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को नहीं खेल पायेंगे। जडेजा को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया गया है। कोलंबो टेस्ट मैच के रेफ़री रिची रिचर्ड्सन ने जडेजा को ये सजा सुनाई है, जिसे जडेजा ने स्वीकार कर लिया है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट मैच पलेकल में 12 से 16 अगस्त तक खेला जाएगा। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने कोलंबो टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और श्रीलंका को 386 रन के स्कोर पर समेट कर टीम इंडिया को पारी और 53 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला। जडेजा ने भारत की ओर से 70 रन भी बनाए थे। किसी टेस्ट में अर्धशतक बनाने के साथ साथ पारी में पांच विकेट झटकने वाले वे दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया है।