IIT छात्र ने 6 घंटे में हैक कर दिया आधार कार्ड का डेटा

नई दिल्ली, क्या आपकों पता है कि आपका आधार कार्ड का डेटा हैक हो सकता है। यदि नहीं पता तो खबर पढने वाली है। क्योंकि एक आईआईटी के छात्र ने आधार कार्ड का डेटा का हैक कर दिया है। बात दे कि हाल ही में आईआईटी खडगपुर के एमएससी के छात्र अभिनव श्रीवास्तव ने ऐसा ही कर दिखाया है, सर्वर हैकिंग के आरोप में गिरफ्तार आईआईटी के इस छात्र ने जांच टीम के सामने सिर्फ छह घंटे में ऐसे-ऐसे शॉर्टकट बताए कि सभी हैरान रह गए। अभिनव ने अपनी मोडस ऑपरेंडी का खुलासा करते हुए बताया कि आधार डेटा पाने के लिए वह कैसे सरकारी वेबसाइट को हैक करता था। साइबर क्राइम के एक्सपर्ट ने ये पूरी प्रक्रिया वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड की। सूत्रों के मुताबिक, ‘उसने कहा कि यूआरएल से एचटीटीपीएस की गैरमौजूदगी के कारण उसे ई हॉस्पीटल की वेबसाइट हैक करने में आसानी हुई, एचटीटीपीएस दरअसल एचटीटीपी का सबसे सिक्योर वर्जन कहा जाता है। बावजूद इसके अभिनव ने उस हैक कर दिया।
गौरतलब हो कि ई हॉस्पीटल की वेबसाइट हैकिंग और आधार डेटा चोरी करने के आरोप में आईआईटी खडगपुर के छात्र को पिछले दिनों यूनिक आइडेंटिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था, पुलिस में यह शिकायत 26 जुलाई को दर्ज कराई गई थी, एफआईआर में यूआईडीएआई के बेंगलुरु दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर ने अभिनव श्रीवास्तव और क्वार्थ टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड पर ऐप के माध्यम से कथित तौर पर आधार को अवैध रूप से यूज करने का जिक्र किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *