सोनिया के खास अहमद पटेल को लेकर शाह के घर पर हो रहा मंथन

अहमदाबाद,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल के राजनैतिक भविष्य का फैसला मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में होगा। इस चुनाव को लेकर दोनों ही खेमों के बीच जबरदस्त तैयारी का मौहाल देखा जा रहा है।भापजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह घर पर रविवार को पार्टी के अधिकारियों और विधायकों की बैठक ली। वहीं कांग्रेस भी लगातार बेंगलुरु में ठहरे 44 विधायकों पर नजर बनाए हुए है, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठकों का दौर जारी है। शाह से मिलने गुजरात बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह यादव पहुंचे, इसके अलावा मिलने वालों में बीजेपी प्रदेश प्रमुख जीतु वाधाणी, भूपेन्द्र यादव भी थे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अमित शाह के घर पहुंचे जहां राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
उधर कांग्रेस के अंदर उसके विधायकों को रोक रखने की सबसे बड़ी चिंता है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने अपने ट्वीट के जरिये कांग्रेस विधायकों के वीडियो जारी किये जिसमें कांग्रेस विधायको ने कांग्रेस के साथ बने रहने और अहमद पटेल को जिताने की बात कही। इसके बाद शक्ति सिंह गोहिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम सभी विधायक 11.30 सुबह मिलेंगे, आगे की रणनीति तय करेंगे। हम दिल्ली नहीं गुजरात जाएंगे,ये गलत खबर चलाई जा रही है कि गुजरात कांग्रेस के विधायक दिल्ली जाकर सोनिया गांधी जी से मिलेंगे। ये भी गलत खबर चलाई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक नोटा पर वोट करेंगे। मैं और सभी विधायक बेंगलुरू में हैं। हम 44 विधायक एकजुट हैं और अहमद पटेल को जिताएंगे, गुजरात से राज्यसभा के कुल 11 सदस्यों में स्मृति और दिलीप भाई पांडे तथा कांग्रेस के अहमद पटेल का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है, कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीति सचिव अहमद पटेल को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी से राज्यसभा जाने की रेस में अमित शाह और स्मृति ईरानी भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *